May 11, 2024

विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारी/कर्मचारी बैठे धरने पर
बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया कार्यालय के समक्ष धरना
बीकानेर।
विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना दिया गया। इस दौरान बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान् में आज बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्यालय प्रवेश बंद कर धरना दिया गया। जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। बीएसएनएलयू के प्रदेश संरक्षक कमलसिंह गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से देशभर के बीएसएनएलकर्मियों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग मिल चुका है लेकिन बीएसएनएलकर्मियों को इस नीति के तहत् लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यालय अधिकारियों द्वारा इसी मांग पर घाटे की बात कर टालमटोल किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि बीएसएनएल द्वारा लगाये जा रहे नई टावर कम्पनी को लागू नहीं किया जाए इसके लिए देशभर के बीएसएनएलकर्मियों द्वारा इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा।
बीएसएनएलयू के जिला संयोजक गुलाम हुसैन ने बताया कि सातवा वेतन आयोग केन्द्र व राज्य कर्मचारियों की तरह बीएसएनएलकर्मियों का भी हक है जिसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कार्य बहिष्कार बीएसएनएल के सभी संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
ये संगठन है शामिल
बीएसएनएलयू, एनएसपी, सेवा, एसएनईए, एआईबीएसएनएलईए, एआईपीटीओए आदि संगठन शामिल है।
जहां एक ओर बीएसएलकर्मियों की ओर से धरना दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कार्यालय में कामकाज ठप है।