May 3, 2024

DAVOS/SWITZERLAND, 27JAN12 - Randi Zuckerberg, Chief Executive Officer, R to Z Media, USA; Global Agenda Council on Social Networks are captured during the press conference 'Launch of Social Media Syndicate to end mother-to-child HIV transmission' at Annual Meeting 2012 of the World Economic Forum in Davos, Switzerland, January 27, 2012. Copyright by World Economic Forum swiss-image.ch/Photo by Monika Flueckiger

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी जुकरबर्ग ने अलास्का एयरलाइन से शिकायत की है कि उनके स्टाफ ने फर्स्ट क्लास के एक यात्री को उनके साथ सेक्शुअल हरासमेंट करने से नहीं रोका. आरोपों पर एयरलाइन का कहना है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं.लॉस एंजिलस से मैक्सिको जा रही इस फ्लाइट में हुई कथित घटना को दुनिया के सामने लाने के लिए रैंडी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. सिएटल स्थित इस एयरलाइन को रैंडी ने एक लेटर लिखकर इसकी शिकायत की. उन्होंने लिखा कि साथ बैठा एक शख्स उन्हें बेहद असहज महसूस करा रहा था. उन्होंने आगे लिखा कि वो आदमी महिलाओं से जुड़े बेहद भद्दे कमेंट्स कर रहा था जिससे स्थिति और असहज बनती जा रही थी. बावजूद इसके उसे रोका नहीं गया बल्कि फर्स्ट क्लास में उसे लगातार शराब परोसा जा रहा था.
रैंडी का कहना है कि आरोपी को तमीज़ से पेश आने की जगह फ्लाइट अटेंडेंट्स ने रैंडी को प्लेन के पीछ की किसी सीट पर बैठ जाने को कहा. रैंडी ने ऐसा ही करने का मन बनाया लेकिन बाद में उन्हें लगा कि जब उनकी गलती नहीं है तब उन्हें अपनी सीट क्यों छोडऩी चाहिए. उनका कहना था कि छेडख़ानी उनके साथ हो रही है
वे आगे लिखती हैं कि वो आदमी खुद को महसूस करने की बातें कर रहा था और पूछ रहा कि क्या रैंडी साथ में सफर करने वालों के साथ खुद को कभी किसी तरह की किसी कल्पना में रखा है. आरोपी व्यक्ति विमान में सवार हो रही महिलाओं की शारीरिक बनावट पर भी लगातार भद्दे कमेंट्स कर रहा था. जब रैंडी ने इसकी शिकायत विमान कर्मचारियों से की तब उन्होंने माहौल हल्का करते हुए कहा कि वो व्यक्ति उनका पर्मानेंट कस्टमर है.