May 11, 2024

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने भाजपा नेता से मांगे 5 करोड़, धमकाया- पुलिस को भी रिकॉर्डिंग सुना देना, वो भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी

जयपुर। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने BJP नेता से रंगदारी मांगी है। गोदारा ने वॉट्सऐप कॉल कर 7 दिन में 5 करोड़ रुपयों की डिमांड की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। उसने कहा कि पुलिस को भी रिकॉर्डिंग सुना देना, वो भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित BJP नेता ने FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (शिवदासपुरा) रणजीत सिंह कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी 36 साल के BJP नेता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। भारतीय जनता पार्टी में पदाधिकारी होने के साथ उनका बिजनेस भी है। गुरुवार को वह ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकाते हुए खुद का नाम लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया।

बदमाश ने धमकी देते हुए कहा- मैं जानता हूं कि तू कितना बड़ा बिजनेसमैन है। अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं देता है तो तू चाहे कहीं भी छुप जाना, तुझे हमारे से कोई भी नहीं बचा सकता। बदमाश ने कहा कि पुलिस को भी यह रिकॉर्डिंग सुना देना। पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी। तेरे पास 7 दिन का समय है। रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल आने पर पीड़ित ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले के बारे में पता लगाने के प्रयास कर रही है।