May 11, 2024

8 सीटों पर मतदान करने में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं, बांसवाड़ा में 75.75 प्रतिशत महिलाओं ने डाले वोट, बाड़मेर में पुरुषों ने की ज्यादा वोटिंग

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनावों में 25 सीटों पर साल 2019 की तुलना में इस बार 4.81 फीसदी कम वोटिंग हुई है। साल 2019 में 66.34 फीसदी मतदान हुआ, जबकि इस बार वोटिंग प्रतिशत 61.53 फीसदी ही हो सकी। इस बार के चुनावों में 25 में से 8 लोकसभा सीटें ऐसी रही, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत रहा है। इसमें बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा महिलाओं ने वोटिंग की, जबकि बाड़मेर में पुरुषों ने सबसे ज्यादा वोटिंग की है।

राज्य में जिन 8 सीटों पर महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा। इनमें चूरू, झुंझुनूं, सीकर के अलावा पाली, जालोर, उदयपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा सीट शामिल है। इनमें भी बांसवाड़ा, उदयपुर की सीटें तो ऐसी है, पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स ने वोट डाले यानी यहां संख्या भी महिलाओं की पुरुषों की तुलना में ज्यादा रही।

3.28 करोड़ वोटर्स ने डाले वोट
राजस्थान में ऑवरओल वोटिंग 61.53 फीसदी रही। यहां कुल 5 करोड़ 33 लाख 67,103 वोटर्स है, जिसमें 3 करोड़ 28 लाख 35,337 वोट डाले। इसमें 62.27 पुरुष, जबकि 60.72 महिला वोटर्स है, जिनको वोट डाला है।

बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा महिलाएं वोट करने घरों से निकली
उदयपुर में कुल 11 लाख 33,207 पुरुष वोटर है, जबकि 10 लाख 97,745 महिलाएं वोटर्स। इनमें से 7 लाख 40 हजार 701 पुरुष वोटर्स ने, जबकि 7 लाख 46 हजार 561 महिलाओं ने वोटिंग की। इसी तरह बांसवाड़ा सीट पर 11 लाख 10 हजार 876 पुरुष और 10 लाख 89 हजार 540 महिला वोटर्स है, जिनमें से 8 लाख 377 पुरुष वोटर्स और 8 लाख 25 हजार 345 महिला वोटर्स ने वोट डाले।

बाड़मेर के बायतू में सबसे ज्यादा और नोखा में सबसे कम वोटिंग
25 लोकसभा सीट में आ रही सभी 200 विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर लोकसभा सीट के बायतू विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं, यहां वोटिंग प्रतिशत 82.15 फीसदी रहा। वहीं सबसे कम वोटिंग बीकानेर लोकसभा सीट के नोखा विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां कुल वोटिंग 40.21 फीसदी रही।