May 11, 2024

एसबीआई बैंक में दौड़ा हाईवोल्टेज करंट, ग्राहकों को लगे झटके : बिजली फाल्ट से हुआ हादसा, 50 से ज्यादा कस्टमर थे

दौसा। जिले के गीजगढ़ कस्बे के संचालित एसबीआई बैंक में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने हड़कंप मच गया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है। बैंक में 50 से ज्यादा कस्टमर थे। बैंक के पॉवर सप्लाई बोर्ड में धमाका हुआ और आग लग गई। इसके बाद बैंक स्टाफ व ग्राहकों को करंट के झटके लगे।
जानकारी के मुताबिक बैंक के बाहर लगे थ्री फेज ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से केबल में आग लग गई थी। ये केबल जलकर दूसरी केबल से जा भिड़ी तो बैंक में करंट दौड़ गया। तेज धमाके के साथ पावर सप्लाई बोर्ड जल उठा। धमाके और करंट से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने लोग बाहर भागे। बैंक कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मेन स्विच ऑफ कर बिजली सप्लाई बंद की।
बैंक में आग की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। चौकी पुलिस ने भी बैंक पहुंचकर घटना की जानकारी ली। यदि समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी, लेकिन बैंककर्मियों ने बिना देर किए आग पर काबू पा लिया। जिससे लाखों की नगदी, आभूषण एवं दस्तावेज भी राख होने से बच गए।
मैनेजर आरके मीना का कहना है कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट की वजह से बैंक में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से पॉवर बोर्ड में आग लग गई। सप्लाई स्वीच ऑफ करने से कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद बिजली विभाग ने नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया है।