May 11, 2024

रेपिस्ट का कराया पोटेंसी टेस्ट : डॉक्टर ने जांची मर्दानगी, 10वीं छात्रा से किया था रेप, फिर किया था वीडियो वायरल

बांसवाड़ा। किशोरी से रेप कर वारदात का वीडियो बनाने वाले रेपिस्ट का गुरुवार को महात्मा गांधी जिला अस्पताल में पोटेंसी टेस्ट कराया गया। आरोपी के भीतर मर्दाना ताकत जांचने के लिए ये विशेष टेस्ट कराया गया है, जिसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। भूंगड़ा थाने में दर्ज वारदात के मामले में लोहारिया थाना प्रभारी पूरणमल इन बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश होंगे।
लोहारिया थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि 6 अप्रेल की सुबह करीब 11 बजे 15 वर्षीय लड़की नाले में नहाने गई थी। तभी वहां पहले से मौजूद पाड़ला निवासी परमेश पुत्र नारायण चरपोटा व कल्पेश पुत्र रमेश ने नाबालिग को पकड़ लिया था। इसके बाद परमेश ने किशोरी के साथ रेप किया था। वहीं कल्पेश वारदात के वीडियो बना रहा था। वीडियो में दोनों ही युवकों की ओर से अश्लीलता देखने को मिली थी। इसके बाद बदमाशों ने वारदात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वारदात का शिकार नाबालिग की उम्र 15 साल 5 माह बताई गई है, जो कि 10वीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने इन बदमाशेां को तीन दिन पहले पकड़ा था। गौरतलब है कि इस तरह का टेस्ट रेप के आरोपी आसाराम बापू के भी हुआ था, जो काफी चर्चा में रहा था।

कायदे से यूरोलॉजिस्ट करता है टेस्ट
मेडिकल नियमों के अनुसार पोटेंसी टेस्ट करने के लिए यूरोलॉजिस्ट अधिकृत होता है, लेकिन बांसवाड़ा जिला अस्पताल में इस तरह के विशेषज्ञ की सुविधा नहीं है। ऐसे में तीन डॉक्टर्स की टीम ने इस जांच को पूरा किया है।