May 10, 2024

बीेकानेर. सूर्यग्रहण के अवसर पर सुनील कुमार बोड़ा, अनुशासन अधिकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीकानेर के निर्देशन में कार्यालय परिसर में रविवार को टेलीस्कोप एवं सेफ सोलर व्यूवर चश्मों के माध्यम से विज्ञान वर्ग के करीब 70 संस्था प्रधानों एवं व्याख्याताओं ने सूर्य ग्रहण की गतिविधियों को पूर्ण रूप से अवलोकन, अनुसंधान एवं विश्लेषण किया । जिसमें बीकानेर की भौगोलिक व भौतिक स्थिति पर तापमान संबंधी पड़ने वाले प्रभाव के आंकड़ांे का संकलन किया एवं इस आधार पर सामान्य दिन एवं ग्रहण के दिन रहने वाले तापमान का तुलनात्मक अध्ययन किया।

संभागियों में विज्ञान वर्ग से करणीदान कच्छावा (व्याख्याता भौतिक), मोहम्मद फारूक, अनिल थानवी, राजकुमार पुरोहित, द्वारकाप्रसाद, रमेश ओझा, मुरली मनोहर व्यास, विनोद कल्ला, गौरी शंकर चैधरी, सलाउद्दीन, ललित शर्मा, पुखराज सेवग आदि ने भाग लिया और अन्य संभागीयों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीकानेर की ओर से अनिल कुमार रंगा, खुशवन्त सिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था की गयी।

सुनील कुमार बोड़ा ने बताया की कार्यक्रम में संभागी सूर्य ग्रहण को सुरक्षित एवं स्पष्ट रूप से देखने में सफल रहे। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित किये जाने की जानकारी प्रदान की।