May 10, 2024

बीकानेर. कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए प्रारंभ हुए जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। ये सभी प्रतियोगिताए आॅनलाइन होगी। सभी प्रतिभागी सुबह 8 बजे सांय 5 बजे तक इसमें आॅन लाइन भाग सकेंगे। प्रतियोगिताओं की थीम ’कोरोना संक्रमण से बचाव व सतर्कता’ रखा गया हैं प्रतियोगिता के समन्यक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता 23 जून को होगी, जिसमें प्रतिभागी हिन्दी एवं राजस्थानी भाषा में स्लोगन प्रेषित कर सकते है। चित्रकला प्रतियोगिता 24 जून को होगी और प्रतिभागी को शीट पर चित्र बनाकर अपना नाम सहित मोबाइल नम्बर लिखना होगा।

इसी प्रकार से रंगोली प्रतियोगिता 25 जून को रखी गई है, जिसमें प्रतिभागी स्वयं के घर में अथवा घर की चैखट के बाहर रंगोली बना सकता हैं। इस प्रतियोगिता में धार्मिक चित्र नहीं बनाये जा सकते । रंगों से बनाकर फोटो खींचकर तथा स्वयं की सेल्फी के साथ भेजना होगा।
उन्होंने बताया कि 26 जून को कविता प्रतियोगिता रखी गई है। इस प्रतियोगिता के तहत हिन्दी एवं राजस्थानी में स्वरचित छोटी कविता एवं एक पृष्ठ (अधिकतम 100 शब्द) में लिखकर भेजनी होगी। वाटशेप नबंर 0151220215 एवं http://zilabikaner.in पर प्रविष्टियाँ भेज सकंेगे।