May 10, 2024

हथकड़ी पकड़े बैठे सिपाही सहित ट्रेन से कूदा बदमाश : अचानक गिरने से कॉन्स्टेबल बेहोश, फरार आरोपी की तैलाश में राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी

धौलपुर। एक बदमाश हथकड़ी सहित सिपाही को साथ लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। अचानक गिरने से पुलिसकर्मी बेहोश हो गया और बदमाश मौके से फरार हो गया। यह वारदात गुरुवार शाम करीब 4 बजे मुरैना (मध्य प्रदेश) के सराय छोला थाना क्षेत्र में हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। धौलपुर (राजस्थान) पुलिस के साथ ही मुरैना पुलिस ने बदमाश की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार, धौलपुर पुलिस ने पिछले दिनों शातिर वाहन चोर अजीत उर्फ बनिया गुर्जर निवासी नीम वसई थाना कोतवाली को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुरैना के कोर्ट में गुरुवार को बदमाश की पेशी थी। इस वजह से पुलिस लाइन से हेड कॉन्स्टेबल लखूराम, कॉन्स्टेबल हरदेव, विनोद और भंवर सिंह बदमाश को ट्रेन से मुरैना ले गए थे। तारीख पेशी करने के बाद पुलिसकर्मी बदमाश को हथकड़ी सहित ट्रेन से धौलपुर ला रहे थे। हेतमपुर (मुरैना) रेलवे स्टेशन पार करने के बाद बदमाश हथकड़ी पकड़ कर बैठे सिपाही हरदेव को साथ लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। जहां पर यह वारदात हुई वह जगह राजस्थान की सीमा से 12 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में है।

ठिकानों पर लगातार दी जा रही दबिश
ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रास्ते में ट्रेन को रुकवाकर फरार बदमाश की तलाश शुरू कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। बदमाश के फरार होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में धौलपुर और मुरैना की पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चलाए हुए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि घटना को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस की टीम लगातार बदमाश के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बाल संप्रेषण गृह से कई बार हुआ फरार
पुलिस गिरफ्त से भागा बदमाश अजीत उर्फ बनिया गुर्जर जब नाबालिग था तभी से वह वाहन चोरी की वारदातें करने लगा था। सूत्रों की मानें तो गत दो से तीन वर्षों में आरोपी बाल संप्रेषण गृह से भी तीन बार फरार हो चुका था। उसे गिरफ्तार करने में हर बार पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था
अजीत उर्फ बनिया गुर्जर वर्ष 2022 में 18 वर्ष का हो गया था। उसे वर्ष 2023 में मचकुंड चौकी प्रभारी कृष्ण अवतार ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।