May 10, 2024

राजस्थान मिशन 2030 को सफल बनाने के लिये डीजीपी मिश्रा समूचे प्रदेश में वर्जुअल कार्यक्रम आयोजित करके लोगों से लेंगे सुझाव

जयपुर 31 अगस्त। मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत के निर्देश पर मिशन 2030 अभियान की सफलता के लिए महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा द्वारा शुक्रवार अपरान्ह 1:00 बजे से लेकर 3:00 तक प्रदेश के सभी जिलों के सीएलजी सदस्यों और सुरक्षा सखियों से सुझाव प्राप्त करने हेतु वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया है। डीजीपी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश के बहुमुखी विकास, प्रदेशवासियों की खुशी और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग से संबंधित विजन दस्तावेज 2023 का प्रारूप तैयार किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत राज्य स्तर और जिला स्तर पर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएलजी सदस्यों और सुरक्षा सखियों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए सभी जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले में सभी सीओ और एसएचओ को पाबंद करें कि वे अधिक से अधिक संख्या में वर्चुअल कार्यक्रम में इन्हें शामिल करें।

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के वर्तमान परिदृश्य और राज्य की देश और वैश्विक स्तर से तुलना, सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कार्यक्रम व योजनाओं के बारे में चर्चा, चुनौतियों के बारे में चर्चा, 2030 के लिए लक्ष्य तथा प्रतिबद्धता, लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु रणनीति तैयार करना और वर्तमान में चल रही योजनाओं में आवश्यक परिवर्तन तथा नवाचार के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।